Friday, 29 June 2012

रेलवे ने किया तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में फेरबद

नई दिल्ली।। तत्काल टिकट बुकिंग में दलालों के 'खेल' से आजिज रेल मंत्रालय तत्काल बुकिंग के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। नए नियम के मुताबिक रेल टिकट काउंटर पर 10 से 12 बजे के बीच तत्काल टिकटों की बुकिंग होगी। और भी कई तरह की पाबंदियों का ऐलान किया गया है। रेलवे का कहना है कि नए नियम अगले हफ्ते से लागू होंगे।
TATKAL.jpeg
रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब तत्काल टिकटों की बुकिंग सुबह 10 से 12 बजे के बीच होगी। एजेंट अब सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं करा पाएंगे। यही नहीं रिजर्वेशन क्लर्कों के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगा दी गई है ताकि वे एजेंटों के साथ मिलकर टिकटों की हेराफेरी न कर सकें। यही नहीं जो क्लर्क एक जगह पर पिछले 20 सालों से जमे हुए हैं, उनकी भी जांच की जाएगी। यह देखा जाएगा कि आखिर लंबे अर्से से एक जगह बने रहने के क्या कारण हैं। कहीं उनकी दलालों से मिलीभगत तो नहीं।

रेल कर्मचारियों और एजेंटों की सांठगांठ के चलते हो रही तत्काल टिकटों की धांधली को रोकने के लिए रेलवे अब तक कई बार तत्काल टिकटों के नियमों में फेरबदल कर चुका है,लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। पहले तत्काल टिकट 5 दिन से मिलने शुरू हो जाते थे। इसके बाद उस नियम को बदलकर 2 दिन किया गया। अब तत्काल टिकट सिर्फ एक दिन पहले ही मिलता है, उसके लिए आपको आईकार्ड लेकर टिकट काउंटर पर जाना पड़ता है। एक ऐप्लिकेशन पर सिर्फ 4 लोगों का टिकट ही मिल पाता है। लेकिन नियमों में इतने फेरबदल करने के बाद भी तत्काल टिकटों की धांधली नहीं रुक सकी है।


1 जुलाई से एसी में सफर करना होगा महंगा
1 जुलाई से ट्रेन के एसी डिब्बे में यात्रा करना महंगा हो जाएगा। अब एसी टिकट पर आपको 3.6 फीसदी सर्विस टैक्स भी देना होगा। सरकार ने रेलवे को सर्विस टैक्स में छूट दे रखी थी। इस छूट की समय सीमा इसी महीने खत्म हो रही है। रेलवे ने वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया था कि छूट की समय सीमा बढ़ाई जाए। मगर वित्त मंत्रालय इसके लिए तैयार नहीं हुआ।अगर आप पहले टिकट बुक करा चुके हैं, तो आपको ट्रेन में यात्रा करते वक्त बढ़ा हुआ किराया टीटीई को देना पड़ेगा।

Labels: , , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home